‘राहुल गांधी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में सिर्फ नफरत और…’- ज्योतिरादित्य सिंधिया

jyotiraditya scindia on rahul gandhi
jyotiraditya scindia on rahul gandhi

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर साधा निशाना, आज संसद परिसर में अंबेडकर विवाद पर भाजपा और विपक्षी सांसदों के बीच हुई थी धक्का-मुक्की, वही इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना, सिंधिया ने कहा- नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा संसद परिसर में की गई धक्का- मुक्की में भाजपा के वरिष्ठ सांसद, श्री प्रताप सारंगी जी एवं श्री मुकेश राजपूत जी का चोटिल होना अत्यंत है दुर्भाग्यपूर्ण, अराजकता एवं अहंकार ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इस तरह से जकड़ लिया है कि वह इस निंदनीय घटना पर खेद जताने के बजाय उल्टा भाजपा सांसदों पर आरोप मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, सिंधिया ने आगे कहा- लोकतंत्र के मंदिर में इस असंवेदनशील आचरण से यह उजागर हो चुका है कि राहुल जी की ‘मोहब्बत की दुकान’ में सिर्फ नफरत और हिंसा का सामान ही बिकता है, संसद की गरिमा एवं मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाले इस कृत्य के लिए नेता प्रतिपक्ष को देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए

Leave a Reply