राजस्थान कांग्रेस विधायकों से प्रभारी रंधावा का संवाद कार्यक्रम, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कर रहे विधायकों से वन टू वन संवाद, विधायकों को दिया गया एक फॉर्मेट, इस फॉर्मेट में है 13 सवाल, इन सभी सवालों के जवाब भरने के बाद विधायकों से किया जा रहा संवाद, फॉर्मेट में है ये 13 सवाल, पहला- आपके क्षेत्र के जातिगत और धार्मिक समीक्षण क्या हैं?, दूसरा- अभी अपने क्षेत्र में अपनी स्थिति कैसी मानते हैं, अगर 10 में से नंबर देने हो तो कितने देंगे?, तीसरा- आपके क्षेत्र में सबसे अधिक प्रभाव किन 5 योजनाओं का है?, चौथा- ERCP को मुद्दा बनाने के लिए आपने क्या किया? (13 जिलों के विधायकों से), पांचवा- आपकी सीट पर क्या कोई तीसरा फोर्स भी है, उसकी स्थिति का क्या आंकलन है?, छटा- अपने खिलाफ एंटी इंकंबेंसी रोकने के लिए क्या प्लान रखते हैं?, सातवा- क्या नए जिलों के संबंध में आपका कोई सुझाव या राय है?, आठवां- आपके सोशल मीडिया पर अकाउंट की क्या स्थिति है?, नवा- क्या आप अपना सोशल मीडिया स्वयं चलाते हैं या कोई और चलाता (एडमिन) है तो उसका नाम और फोन नंबर उपलब्ध करवाएं, दसवां- महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने के लिए आपकी क्या तैयारी है?, ग्यारहवां- सरकार के प्रति जनता में कितनी एंटी इकबेसी की क्या स्थिति है? इसे कम करने के लिए कोई सुझाव?, बारहवां- चुनाव को लेकर जनता का मानस आपके मुताबिक क्या लगता है?, तेरहवा- कोई विशेष राय जो आप देना चाहते हैं?, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सवालों का यह फॉर्मेट