एक देश, एक चुनाव बिल लोकसभा में स्वीकार, देखें पक्ष और विपक्ष में कितने पड़े वोट?

One Nation, One Election
One Nation, One Election

एक देश, एक चुनाव को लेकर बड़ी खबर, लोकसभा में आज पेश हुआ बिल, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पेश किया एक राष्ट्र, एक चुनाव, बिल पेश होते ही सदन में विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, कांग्रेस पार्टी इस बिल के है विरोध में, शिवसेना UBT ने भी किया है विरोध, वही कानून मंत्री ने इस बिल को JPC के पास भेजने के लिए की सिफारिश, एक देश एक चुनाव बिल को स्वीकार करने के लिए लोकसभा में हुई वोटिंग, लोकसभा में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक मशीन से हुई वोटिंग, बिल के पक्ष में पढ़े 269 वोट, विपक्ष में पढ़े 198 वोट, वही अब एक देश, एक चुनाव बिल लोकसभा हुआ हुआ स्वीकार, अब इस बिल के लिए होगा JPC का गठन, इसके बाद इस पर होगी चर्चा और जो सुधार करने है वो होगा, वही गृहमंत्री अमित शाह ने इस बिल पर कहा- बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजना चाहिए, कानून मंत्री ऐसा प्रस्ताव कर सकते हैं, वही विरोध में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा-वन नेशन, वन इलेक्शन बिल, बीजेपी की देश में तानाशाही लाने की है कोशिश, वही TDP ने इस बिल का किया है समर्थन

Google search engine