Breaking News: प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार काउंसिल के चेयरमैन देबरॉय ने केवल एक जीएसटी रेट का दिया है सुझाव, इतना ही नहीं विवेक देबरॉय ने डायरेक्ट टैक्स में दिए जाने वाले टैक्स छूट को भी खत्म करने की वकालत की, विवेक देबरॉय ने कहा- ‘जीएसटी पर मेरी राय है कि कर की होनी चाहिए सिर्फ एक दर, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा कभी होगा, हमें यह समझने की जरूरत है कि उत्पाद कोई भी हो, जीएसटी दर एक होनी चाहिए,’ हालांकि उन्होंने सफाई देते हुए कहा- ‘मेरे विचार को प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार समिति का नहीं माना जाए सुझाव, क्योंकि ये है मेरा निजी विचार,’ वहीं देबरॉय ने डायरेक्ट टैक्स में दिए जाने वाले छूटों को भी खत्म करने का दिया सुझाव, कहा- ‘हमें ज्यादा टैक्स के भुगतान करने के लिए रहना चाहिए तैयार या फिर सार्वजनिक सुविधाओं या सर्विसेज में कमी का सामना करने के लिए रहना चाहिए तैयार’