‘एक मुख्यमंत्री बदलने वाला है…’, इस दिग्गज नेता ने दिया बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

breaking news
breaking news

उत्तरप्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, इसके साथ ही अखिलेश यादव ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को कह दिया अनपढ़ आदमी, जब अखिलेश यादव से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का नाम लेकर एक किया गया सवाल, इस सवाल को सुनते ही अखिलेश यादव ने एक झटके में बोलते हुए कहा- वो भी अनपढ़ आदमी हैं, क्यों नाम लेते हो उनका यार, अखिलेश ने आगे कहा- बेमतलब में नाम लेते हो, देखो ऐसा है अभी कुछ दिन पहले या एक दिन पहले ये बीजेपी चलवाती है कि एक मुख्यमंत्री बदलने वाला है, धोखा मत करना आप लोग, धोखा मत खाना, आप में से कुछ लोग हैं जो बीजेपी से मिले हुए होंगे वो चलवाते हैं कि मुख्यमंत्री बदलने वाला है, ये न्यूज चलती है सोशल मीडिया पर चलाते हैं पता नहीं बदलने हैं कि नहीं बदलने, पूर्व सीएम ने आगे कहा- जो मुख्यमंत्री और सरकार जातियों की लड़ाई कराता हो, जो मुख्यमंत्री जातियों की लड़ाई करा के सरकार लाभ लेना चाहती हो, कानून व्यवस्था की बात कर रहे हैं, गाजियाबाद में क्या हुआ. बताओ जो एफआईआई लिखाने गया वहीं मार दिया गया, बताइए पूरे उत्तर प्रदेश में नहीं है कोई लॉ एंड ऑर्डर

Google search engine