राजस्थान के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जाने के सवाल पर दिया बयान, न्यूज़ पेपर दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में दिया मदेरणा ने कही बात, जब दिव्या मदेरणा से पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है आप कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रही हैं? इस पर दिव्या ने कहा- मेरे दल यानी कांग्रेस के प्रति मेरी निष्ठा है सुप्रीम, ये हमारे लिए कभी भी नहीं है संभव, जैसे मेरे दादा ने 1998 के बाद अंतिम इंटरव्यू में कहा था पथ पर पांव नहीं, विश्वास चलता है, मैं इस बयान पर हूं दृढ़, मेरे पिता 2011 में गए जेल, पर 2013 के चुनाव में मेरी मां ने कांग्रेस के टिकट पर लड़ा चुनाव, आगे दिव्या मदेरणा ने कहा- इससे पहले 1998 चुनाव में जीत के बाद मेरे दादा को नहीं बनाया गया मुख्यमंत्री, फिर भी परिवार ने नहीं बदला दल, 2003 चुनाव मेरे पिता ने कांग्रेस से लड़ा, परिवार ने विपरीत हालात में पार्टी नहीं छोड़ी तो मैं क्यों बदलूंगी? दिव्या ने आगे कहा- मेरे परिवार से मैं एक ही चिह्न पर 16वां विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हूं, उत्तर भारत में ऐसा कोई परिवार नहीं, ये अपने आप में है निष्ठा, दरअसल राजस्थान की राजनीति में कुछ समय से हो रही थी चर्चा कि दिव्या मदेरणा छोड़ सकती है कांग्रेस पार्टी