‘महाराज’ से मित्रता के सवाल पर सचिन पायलट ने दिया ऐसा जवाब की सब चौंक गए, सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर

pilot on scindia
pilot on scindia

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिया बड़ा बयान, पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से दोस्ती के सवाल पर ऐसा जवाब दिया जिसकी अब सियासी गलियारों में हो रही है चर्चा, मध्य प्रदेश दौरे पर जब पहुंचे थे सचिन पायलट तब पत्रकारों ने सिंधिया के साथ दोस्ती को लेकर पूछा सवाल तो पायलट ने दिया गोलमटोल जवाब, पायलट ने कहा- सिंधिया के सबसे बड़े मित्र तो दिग्विजय सिंह थे, वही इस दौरान पास में ही बैठे दिग्विजय सिंह ने टोकते हुए कहा- ज्योतिरादित्य तो उनके पुत्र के समान हैं, पायलट ने आगे कहा- मित्रता की बात छोड़िए, आज राजनीति हो रही है सिद्धांत, मुद्दों और विचारधारा की, केंद्र में एक दशक और मध्यप्रदेश में दो दशक की राजनीति से जनता ऊब चुकी है, हमेशा की तरह वही घिसे पिटे वादे और नारे दिए जा रहे हैं, डबल इंजन हो चुका है पूरी तरह से फेल, इस बार चार जगह कांग्रेस की सरकार बनेगी, इस दौरान देखने में आया कि पायलट और दिग्विजय सिंह दोनों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया से पल्ला झाड़ते हुए आए नजर

Google search engine

Leave a Reply