Breaking News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए युद्ध स्तर पर चुनाव प्रचार जारी, वहीं आस्ट्रेलिया में जारी T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप को याद कर राजनेता साध रहे हैं विपक्षी दलों पर निशाना, सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी अपर क्रिकेटिया अंदाज में साधा निशाना, राजनाथ सिंह ने कहा- ‘वर्तमान में जारी राजनीति को क्रिकेट के शब्दों में कहूं तो मैं कहूंगा कि बीजेपी जहां राजनीति की पिच पर बन चुकी है ‘गुड लेंथ की बॉल’, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक ‘वाइड बॉल’ और आम आदमी पार्टी की स्थिति यहां ‘नो बॉल’ की है,’ वहीं चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा- ‘हिमाचल देवभूमि है और ये है वीरता, पराक्रम और बलिदान की धरती, यहां की मिट्टी में खेल कूद कर बड़े हुए लोगों ने देश के मान, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए दिया है अपना बलिदान’