मणिपुर में महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाए जाने का वीडियो सामने आने के बाद गरमाई देश की सियासत, अब इस मामले में जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दिया बयान, मलिक ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला, इसके साथ ही मलिक ने यह तक कह दिया कि ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो पूरे देश में दंगे कराएंगी, सत्यपाल मलिक ने कहा- मन की बात सहित लगभग सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घंटों तक बोलने के लिए जाने जाते हैं, हर माह घंटों तक मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री जी आज जलते मणिपुर पर मात्र 36 सैकेंड बोले, ऐसा क्यों? बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासनकाल में सरेआम बेटियों को घुमाया जा रहा है निर्वस्त्र , मणिपुर में महिलाओं पर हो रही बर्बरता है निंदनीय, इसके साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए आगे कहा- अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पूरे देश में दंगे कराएंगी