आज से देश मे तीन नए आपराधिक कानून हुए लागू, ये कानून 17वीं लोकसभा के अंतिम सत्र में हुए थे पारित, इन आपराधिक कानूनों के लागू होने पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पत्रकारों से हुए रूबरू, कहा- 75 साल बाद इन कानून पर हुआ विचार, अंग्रेजों के बनाए हुए कानून खत्म हुए, ये है भारत की संसद के बनाए हुए कानून, अब ये कानून पीड़ितों के अधिकारों की रक्षा करने का करेंगे काम, देश की जनता को इन कानून के लागू होने पर बहुत-बहुत बधाई, देश में आज से लागू हुआ भारतीय न्याय संहिता, देश में अब IPC की जगह BNS हुआ लागू, इन कानून में नाबालिग से रेप पर मौत की होगी सजा, देश विरोधी गतिविधियों के लिए कानून, मॉब लिंचिंग को परिभाषित किया गया, आधुनिक न्याय प्रणाली का होगा सृजन, राजद्रोह को जड़ से किया समाप्त