राजस्थान भाजपा से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी ने जयपुर में विद्याधर नगर सीट से सांसद दिया कुमारी को दिया टिकट, तो विधायक नरपत सिंह राजवी ने दिया बड़ा बयान, राजवी से जब सवाल पूछा गया कि आपकी सीट विद्याधर नगर पर दिया कुमारी को टिकट क्यों दिया गया, उनसे कोई बातचीत हुई?, इस पर विधायक राजवी ने कहा- पता नहीं मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले और महाराणा प्रताप के खिलाफ लड़ने वाले परिवार पर पार्टी मेहरबान क्यों है?, कार्यकर्ताओं से न पहचान है न संवाद, उन्हें उतारकर पार्टी क्या करना चाहती है हासिल?, उन्होंने कहा- टिकट के बाद उनका (दिया कुमारी) कॉल आया था, मैंने कहा कि आप उम्मीदवार हैं, अपने हिसाब से निर्णय लें, दरअसल दिया कुमारी को टिकट मिलने के बाद राजवी के समर्थक कर रहे है विरोध