PoliTalks News. आज डॉक्टर्स डे (Doctors Day) है. कोरोना के संकट काल में डॉक्टर्स यानि हमारे कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान पर खेलकर लाखों लोगों को जान बचाई है. इस दौरान सैंकड़ों डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मी ऐसे भी हैं जो कोरोना संक्रमितों का इलाज करते हुए खुद भी संक्रमित हो गए, कुछ ने अपनी जान तक गंवा दी, इसके बाद भी हमारे देश के डॉक्टर्स ने हिम्मत नहीं हारी और अब तक डटे हुए हैं. डॉक्टर्स डे के इस खास मौके पर बॉलीवुड स्टार्स के साथ अन्य सेलेब्रिटीज़ ने कोरोना वॉरियर्स और उनके जज्बे को सलाम करते हुए एक स्वर में कहा ‘आप सभी को दिल से शुक्रिया’. आइए जानते हैं स्टार्स ने क्या कहा हमारे कोरोना वॉरियर्स के बारे में ..
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने डॉक्टर्स डे (#DoctorsDay) पर सभी कोरोना वॉरियर्स के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है. सलमान खान ने एक ट्वीट कर सभी डॉक्टर्स को शुक्रिया कहा और हौसला अफजाई करते हुए लिखा, ‘आज डॉक्टर्स डे है, मेरी तरफ से सारे डॉक्टर्स को दिल से शुक्रिया. आपकी लगन, आपके बलिदान के लिए शुक्रिया. आप सभी इस महामारी के बीच सबसे मजबूत पिलर बन सामने आए हैं.’
Aaj #DoctorsDay hai, meri taraf se saare doctors ko dil se shukriya. Aapke dedication, or aapke sacrifices k liye! Thank you for being the strongest pillars of our country in this pandemic!
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) July 1, 2020
बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे उरी फेम विक्की कौशल ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि वैसे तो डॉक्टर्स हमेशा से ही हमारे लिए भगवान समान हैं लेकिन इस मुश्किल घड़ी में जो आप लोगों ने किया, वो काफी खास है. विक्की ने डॉक्टर्स को सिपाही कहकर संबोधित किया है.
#VickyKaushal has a special message for everyone on the occasion of #DoctorsDay. pic.twitter.com/vwBkN1jVFy
— Filmfare (@filmfare) July 1, 2020
एक्ट्रस सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कई बार तो इन सिपाहियों ने बिना किट बिना किसी सुरक्षा के लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी. उन सभी को सलाम है.
#SonakshiSinha pens a poem on #DoctorsDay saluting the ASLI heroes for their sacrifices and contributions!#happydoctorsday pic.twitter.com/JVkLWyxQyF
— BombayTimes (@bombaytimes) July 1, 2020
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी डॉक्टर्स को इस खास अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम COVID-19 महामारी से लड़ने में अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हैं. राष्ट्र आपके व्यावसायिकता की प्रशंसा करता है जिन्होंने अपने साथी और नागरिकों की सेवा में बलिदान किया है.
Best wishes to all doctors on #DoctorsDay. We express our gratitude to the doctors for their selfless service in fighting the COVID-19 pandemic. The nation admires and salutes your professionalism and sacrifice in the service of fellow citizens.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 1, 2020
आज राहुल गांधी ने भी कई देशों के डॉक्टर्स से बात की और कहा कि ये फ्रंटलाइन योद्धा हैं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया. हम इन रियल हीरोज को सलाम करते हैं.
As the world battles against the deadly #Covid_19 ,today on #DoctorsDay Shri @RahulGandhi interacted with Indian Nurses working in India & across the world.#WeSaluteHealthHeroes ,these frontline warriors, who put their lives at stake to save others.https://t.co/oN5MgaNGDs
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 1, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रस दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ‘इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने समर्पित और निस्वार्थ सेवा के लिए सभी डॉक्टरों, चिकित्सा पेशेवरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार. इस महामारी के दौरान, वे दूसरों की मदद करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हमें सुरक्षित रखने के लिए धन्यवाद.’
https://twitter.com/DishPatani/status/1278269491009294336?s=20
पूर्व क्रिकेट सचिन तेंदूलकर ने इस मौके पर लिखा, ‘डॉक्टर्स डे पर हम सभी अपने फ्रंटलाइन डॉक्टरों के 24/7 निस्वार्थ प्रयासों की सराहना करते हैं और उनकी सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं. वे हमेशा किसी भी स्वास्थ्य संकट में हमारी ढाल और शरणस्थली रहे हैं. भारत और दुनिया भर के सभी डॉक्टरों को मेरा सलाम.’
https://twitter.com/sachin_rt/status/1278246450170744834?s=20
ताहिरा कश्यप ने भी एक लंबी पोस्ट लिख डॉक्टर्स को सलाम किया है. ताहिरा ने अपने कैंसर वाले दिनों को याद कर सभी डॉक्टरों की भूमिका पर रोशनी डाली है. ताहिरा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. फोटो में ताहिरा कई सारे डॉक्टर्स और नर्सों के बीच खड़ी हैं. उस फोटो को शेयर कर ताहिरा बता रही हैं कि ये फोटो उनकी आखिरी कीमोथेरेपी की है. ताहिरा की माने तो इन डॉक्टरों का उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल है. ताहिरा का ये भी कहना है कि अगर कोरोना की मार नहीं होती तो वो जरूर इन सभी डॉक्टरों से मिल उन्हें चॉकलेट देतीं.
https://www.instagram.com/p/CCFpdGLntHE/?utm_source=ig_web_copy_link
दिल्ली में आप विधायक राघव चढ्ढा ने भी चिकित्सकों का आभार जाते हुए लिखा, ‘हम सुरक्षित हैं क्योंकि वे वहां हैं. हर समय और विशेष रूप से वर्तमान महामारी के दौरान हमारे डॉक्टरों ने हमारे जीवन की रक्षा करने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाला और बहुत साहस दिखाया है. डॉक्टर्स डे पर मैं अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए सफेद कोट के नायकों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूं.’
"We are safe, because they are there"
At all times & especially during the current pandemic, our doctors have shown immense courage, risking their lives to protect ours.
On #DoctorsDay, I express my deepest gratitude to the heroes in white coats for their selfless service.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) July 1, 2020