धामी के मुख्यमंत्री बनते ही पहली विदाई हुई ओमप्रकाश की, संधू बने मुख्य सचिव, ब्यूरोक्रेसी में भय व्याप्त: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री की बनते ही शुरू हुए नौकरशाहों के ट्रांसफर, जिसकी शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और तीरथ सिंह रावत के समय से चले आ रहे मुख्य सचिव ओमप्रकाश से, अब सुखबीर सिंह संधू धामी सरकार में राज्य के नए मुख्य सचिव, सोमवार को इसके आदेश भी कर दिए गए हैं जारी, इस बड़े फेरबदल के बाद प्रदेश के अफसरशाही में मच गया है हड़कंप, माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई और बड़े नौकरशाहों के होंगे तबादले, धामी और संधू की जोड़ी कर सकती ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, नए मुख्य सचिव संधू उत्तराखंड सरकार में पहले रह चुके हैं कई अहम पदों, संधू इस समय केंद्र में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के हैं चेयरमैन, 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का सौंपा गया था दायित्व, लेकिन अब धामी की सिफारिश के बाद सोमवार को केंद्र से कार्यमुक्त कर दिया गया है 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस सुखवीर सिंह संधू को, अभी फिलहाल ओम प्रकाश की तैनाती कहां होगी इस पर बना हुआ है संशय, 1987 बैच के आईएएस ओमप्रकाश उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल हैं, जो राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में रहे हैं कार्यरत

img 20210705 wa0260
img 20210705 wa0260
Google search engine