PM मोदी से झुककर मिलने के राहुल गांधी के बयान पर ओम बिरला ने दिया ये जोरदार जवाब

birla
birla

लोकसभा में विपक्ष के नेता आज लोकसभा में जमकर बोले, इस दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेकर भी की टिप्पणी, राहुल गांधी ने कहा- जब मैं हाथ मिलाता हूं तो उनके कंधे रहते हैं सीधे, लेकिन जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलाते हैं हाथ तो झुक जाते हैं, स्पीकर का पद होता है संवैधानिक, उनका पद सदन में होता है सर्वोच्च, इस वजह से स्पीकर को नहीं झुकना चाहिए किसी के सामने, राहुल गांधी की इस टिप्पणी के बाद सदन में शुरू हो गया हंगामा, विपक्षी सांसदों ने राहुल गांधी का किया समर्थन, राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया इसका पुरजोर विरोध, अमित शाह ने कहा- ये आसन के सामने है आरोप, ये चेयर के सामने ही लगा रहे हैं आरोप, इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा- माननीय नेता प्रतिपक्ष के नेता, माननीय प्रधानमंत्री हैं सदन के नेता, मेरी संस्कृति और संस्कार कहते हैं कि जो हैं हमसे बड़े, उनको झुककर करो नमस्कार और बराबर वालों से बराबरी का करो व्यवहार, राहुल गांधी स्पीकर के जवाब के बाद फिर से हो गए खड़े और कहा- वह उनकी बात सम्मान के साथ करते हैं स्वीकार, इस सदन में स्पीकर से बड़ा नहीं होता है कोई, स्पीकर ही है सबसे बड़ा और हम सभी को स्पीकर के सामने झुकना चाहिए, मैं झुकुंगा और पूरा विपक्ष भी आपके सामने झुकेगा

Google search engine