लोकसभा चुनाव प्रचार में बयानबाजी चढ़ी परवान पर, राजस्थान की कोटा-बूंदी सीट से आज कांग्रेस के पहलाद गुंजल ने भरा नामांकन, इस दौरान आयोजित सभा में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने ओम बिरला पर साधा जमकर निशाना, सभा को संबोधित करते हुए कहा- जिस व्यक्ति ने हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता की रद्द, जिसके साइन से सदस्यता हुई थी खारिज, उसको हराने का यह है सही मौका. ऐसे व्यक्ति को नहीं पहुंचने देना है संसद में, ओम बिरला से बदला लेने का यह मौका है अच्छा, उसे जीतने नहीं देंगे, ओम बिरला ने एक ही दिन में हमारे 150 सांसदों की सदस्यता की थी रद्द और 18 कानून कर लिए थे पारित, यह लोकतंत्र को खत्म करने के लिए किया गया था अलोकतांत्रिक कार्य