गहलोत कैबिनेट की ऑफलाइन बैठक आज, विधानसभा सत्र आहूत करने को लेकर प्रस्ताव का होगा अनुमोदन: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार शाम 5 बजे होगी मंत्रिमंडल की बैठक, पहले होगी कैबिनेट की बैठक होगी और उसके बाद 5:30 बजे होगी मंत्रिपरिषद की बैठक, सूत्रों की मानें तो फरवरी में बजट सत्र आहूत करने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव को अनुमोदन करके भेजा जा सकता है राज्यपाल को, साथ ही कोरोना कि मौजूदा हालातों को लेकर भी कैबिनेट में होगी चर्चा, सीएम निवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक इस बार वर्चुअल न होकर बल्कि होगी ऑफलाइन

gehlot cabinet e1639496439221
gehlot cabinet e1639496439221
Google search engine