प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और और पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- अधिकारी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सरकार का होता है, गहलोत सरकार के समय में युवाओं के सपनों को रोंदने का काम हुआ, तब 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे, लेकिन हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, अभी आरएएस का परिणाम आया है, गांव के गरीब किसान मजदूर का बेटा पास हुआ है, जबकि गहलोत सरकार के समय में नेताओं के रिश्तेदार पास होते थे, सीएम भजनलाल ने आगे कहा- राज्य सरकार के तेइस महीनों का लेखा जोखा जनता के सामने है, युवाओं को लाखों नौकरियों का जो वादा किया गया था उसे सरकार पूरा कर रही है, उन्होंने किसान सम्मान निधि का उल्लेख करते हुए किसानों से कहा कि सम्मान राशि आने पर अब मोबाइल की घंटी बजती है, बाली में विकास कार्यों की यह सिर्फ एक झलक है और सरकार ने तेइस महीनों में बेहतरीन काम किया है, हमारी सरकार ने एक तय रोड मैप के जरिये काम किया है, बाली में चिकित्सा शिक्षा और सड़कों को लेकर विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के प्रयासों का भी उन्होंने जिक्र किया, मुख्यमंत्री ने कहा- सरकार ने युवाओं किसानों और महिलाओं के लिए बेहतर कदम उठाए, देखें पूरा वीडियो



























