OBC आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा किसी भी स्तर पर जातिगत विद्वेष की नहीं की गई बात- हरीश चौधरी

हरीश चौधरी का बड़ा बयान
हरीश चौधरी का बड़ा बयान

Brekaing News: OBC आरक्षण से जुड़े मुद्दे पर सियासी गहमागहमी जारी, बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा OBC आरक्षण पर दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी की आई प्रतिक्रिया सामने, हरीश चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप कह रहे हैं कि जातिगत लड़ाई के माध्यम से फैलाया जा रहा है भ्रम, जबकि ओबीसी संघर्ष समिति द्वारा किसी भी स्तर पर जातिगत विद्वेष की नहीं की गई कोई बात, यह लड़ाई सभी वर्गो की है लड़ाई जो इस लड़ाई को जातिगत लड़ाई का दे रहा है रंग, वो मुद्दे को भटकाना और अटकाना चाहता हैं,’ हरीश चौधरी पहले भी कई बार अपनी ही सरकार के खिलाफ उठा चुके हैं आवाज, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पत्रकारों से बात करते हुए कहा था- ‘कल कैबिनेट की बैठक में OBC आरक्षण पर करेंगे चर्चा, पूर्व सैनिकों के साथ में नहीं होने दिया जाएगा अन्याय, ओबीसी के युवाओं की मांग भी है जायज, लेकिन कुछ लोग फैला रहे है भ्रम, हम परिक्षण करवा रहे है, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, मेरी अपील है इसे जातीय मुद्दा नहीं बनाए’

Google search engine