maharashtra updats
maharashtra updats

महाराष्ट्र में नतीजे आए 8 दिन हो गए हैं लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे का आधिकारिक ऐलान फिलहाल बाकी, उससे पहले आ रही एक बड़ी खबर, सीएम पद की शपथ की तारीख का हुआ ऐलान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह, सीएम पद और मंत्रालय बंटवारे को लेकर फंसा हुआ है पेंच, एकनाथ शिंदे की नाराजगी है प्रमुख वजह, दिल्ली में बैठक करके लौटे एकनाथ शिंदे सभी कार्यक्रम रद्द कर पहुंच गए सातारा स्थित पैतृक, जहां हुई तबीयत खराब, हेलिकॉप्टर से ठाणे लौटे लेकिन संयश बरकरार, 3 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, दिल्ली से दो ऑब्जर्वर मुंबई आएंगे और विधायकों से चर्चा के बाद करेंगे आधिकारिक रूप से मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान, शिवसेना और एनसीपी की ओर से एक-एक डिप्टी सीएम बनना तय, इन्हीं पार्टियों के पास रह सकते हैं गृह मंत्रालय और वित्त मंत्रालय, वर्तमान कार्यकारी सीएम एकनाथ शिंदे का गृह मंत्री बनने से इनकार, ऐसे में बढ़ गया है बीजेपी का सिरदर्द।

Leave a Reply