राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान यूनिवर्सिटी में RSS कार्यक्रम के विरोध पर NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ हुए गिरफ्तार, कार्यक्रम स्थल पर जबरन फाड़े थे बैनर-पोस्टर, इसके साथ ही आपस में भिड़ थे NSUI-ABVP के कार्यकर्ता, RSS का विजयदशमी पर था कैंपस में कार्यक्रम, वही इस कार्रवाई की विपक्षी ने की निंदा , भाजपा सरकार पर राजनीतिक एजेंडा थोपने का आरोप, विपक्ष ने जाखड़ की तुरंत रिहाई की मांग की, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिया बयान, कहा- राजस्थान विश्वविद्यालय में RSS के कार्यक्रम के खिलाफ आवाज़ उठाने पर राजस्थान NSUI के अध्यक्ष विनोद जाखड़ को गिरफ़्तार करने की मैं कड़ी निंदा करता हूँ, लोकतंत्र में अपनी आपत्ति दर्ज कराने का अधिकार सभी को है। आज जिस प्रकार से राजनीतिक दबाव में शिक्षा के संकुल में एक संगठन के एजेंडे को बढ़ावा दिया गया, उससे यह साबित होता है कि भाजपा सरकार अपनी एकतरफा मनमानी पर उतारू है, विनोद जाखड़ को अति शीघ्र रिहा किया जाना चाहिए



























