राहुल की सभाओं में नरेगा श्रमिकों को कहा गया आने के लिए, तभी होगी हाजिरी मान्य- राठौड़ ने लगाए आरोप

img 20221205 wa0242
img 20221205 wa0242

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश से राजस्थान में कर गई है प्रवेश, यात्रा के स्वागत कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आदिवासी गाने पर डांस करते हुए आए नजर, इस पर बीजेपी लीडर और उपनेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना, राठौड़ ने कहा- राहुल गांधी की यह यात्रा जोड़ नहीं पाएगी राजस्थान में चल रही ‘कांग्रेस तोड़ो यात्रा’ को, इस यात्रा से एक फायदा जरूर हुआ है कि जहां पर निकल रही है राहुल गांधी की यात्रा, वहां पर चमचमा ने लगी हैं सड़कें, बाकी राजस्थान को अंधेरे में डुबोकर उस क्षेत्र के किसानों को दी जाने लगी है बिजली, वहीं यूरिया अन्य जिलों का काट-काट कर भेजा जाने लगा है यात्रा वाले जिलों में, नरेगा के श्रमिकों को कहा जाने लगा कि वे शामिल हों राहुल गांधी की सभाओं में, तभी मान्य होगी उनकी हाजिरी, इस तरह का कृत्रिम वातावरण बनाने की कोशिश कर रही है प्रदेश की गहलोत सरकार, राजस्थान पहुंचने पर राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस के दोनों नेता अशोक गहलोत और सचिन पायलट का हाथ पकड़कर आदिवासियों के साथ कर रहे थे डांस, इससे राज्य की जनता को नहीं होने वाला कोई फायदा

Google search engine

Leave a Reply