राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने दिया ऐसा बयान जिसकी होने लगी अब सियासी चर्चा, उदयपुर में एक कार्यक्रम में बोली वसुंधरा राजे, कहा- सुंदर भंडारी जी ने राजस्थान में भैरों सिंह जी सहित कितने ही नेताओं को आगे बढ़ाया…पर वफा का वह दौर अलग था…आज तो लोग उसी अंगुली को पहले काटने का प्रयास करते हैं, जिसको पकड़ कर वह चलना सीखते हैं, वही अब वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में इस बयान को लेकर शुरू हो गई अच्छी खासी चर्चा, मैडम राजे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा है वायरल