पॉलिटॉक्स ब्यूरो. दिल्ली के शाहीन बाग में गोलीकांड मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और मामला सामने आ गया. बुधवार को शाहीन बाग में कुछ महिलाओं ने एक बुर्का पहने महिला को संदेह होने पर पकड़ा. तलाशी ली तो उसके पास से एक हिड़न कैमरा निकाला. महिला का नाम था गुंजा कपूर जो एक यूट्यूब चैनल चलाती है. पीएम नरेंद्र मोदी उसे ट्वीटर पर फोलो करते हैं. अब सोशल मीडिया पर गुंजा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें गुंजा बीजेपी प्रवक्ता और पार्टी के हरि नगर से चुनावी उम्मीदवार तेजेंद्र पाल बग्गा के साथ खड़ी दिख रही हैं. अब यूजर्स यह कहकर बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं कि अब बीजेपी ने गुंजा कपूर को बुर्के में शाहीन बाग क्यों भेजा?
एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि जाहिर सी बात है कि गुंजा कपूर बिरयानी खाने और 500 रुपये कमाने के लिए वहां गई थी. बिना बुर्के के वो ये सब नहीं कर सकती थी. अफ़सोस उसे न तो बिरयानी खाने को मिली, न ही 500 रुपये.
#GunjaKapoor Shocking if true! Apparently Gunja Kapoor went to Shaheen Bagh in Burqa to eat Biryani & earn ₹500 because w.r.t propaganda of IT Cell.
She could do that without Burkha as well – no?
Pity if she neither got to eat Biryani nor those Rs. 500!pic.twitter.com/IL9W4tdqti
— Einstein (@DesiPoliticks) February 5, 2020
एक ने कहा कि राइट विंग हिंदुत्व एक्टिविस्ट गुंजा कपूर ‘बुरखा में बरखा’ के रूप में शहीद बाग में काम कर रही हैं?
#GunjaKapoor What is Right Wing Hindutva activist Gunja Kapoor masquerading as “Barkha in Burqa” doing at Shaheen Bagh?
Gunja is also followed by Prime Minister Narendra Modi ji & Tejasvi Surya.
Did she intend to shout Pak Zindabad or Pak Wali Azadi?
Nation wants to know! pic.twitter.com/IL9W4tdqti
— Einstein (@DesiPoliticks) February 5, 2020
एक यूजर ने कहा, अब बीजेपी ने गुंजा कपूर को बुर्के में वहां क्यों भेजा.
Why did BJP send #gunjakapoor – followed by Modi, in a burqa? pic.twitter.com/nRDB07tVFu
— Paras Tandon (@parastandon) February 5, 2020
एक अन्य यूजर ने कहा कि अगर शाहीन बाग में हर महिला को प्रदर्शन के लिए पार्टियों से 500 रुपये मिलते हैं तो गुंजा को कितने मिलेंगे…जवाब 450. 50 रुपये पकड़े जाने के लिए कटे.
If Shaheen Bagh women get ₹500 everyday, how much did #gunjakapoor get?
Ans- ₹450.
— Knight Watchman (@knightwatchman_) February 5, 2020
एक यूजर ने एक इंटरव्यू वाला सीन क्रिएट करते हुए कहा, रिपोर्टर: वह वहां क्या कर रही थी, क्या बुर्के में वहां जाने की जरूरत थी?
संबित पात्रा: अब इस देश में कोई बुर्का भी नहीं पहन सकता क्या?
A right wing activist followed by Narendra Modi caught in Shaheen Bagh trying to infiltrate by wearing a Burkha and faking her name
Reporter: What was she doing there ,Was there any need to go there in burkha?
Sambit: Ab iss Desh m koi burkha bhi nhi pehan skta kya#GunjaKapoor— Viirat (@The_Andhbhakt) February 5, 2020
एक ने कहा कि क्यों छुपते-छुपाते गयीं बिरयानी और रु 500 के लिए शाहीन बाग.
Plan “A” failed of #Burkha clad Proud to be followed by…
IT Cell making Plan “C”
Oye Hello! What is Plan “B”?
Wait for the U-Tuber responseBhakt Mandli: Why can’t #GunjaKapoor go to #ShaheenBagh ?
क्यों छुपते-छुपाते गयीं बिरयानी और रु 500 के लिए
शक्ल देखो बरखा की pic.twitter.com/vnZ3jxGpSp
— ▫️◽◻ ℱ ◻◽▫️ (@zules7172) February 5, 2020