gehlot on pm modi
gehlot on pm modi

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी के राजेश पायलट को लेकर दिए बयान पर किया पलटवार, आज जयपुर में प्रेस वार्ता कर बोले गहलोत- कहा- अब ये आ गए स्वर्गीय राजेश पायलट को लेकर, कांग्रेस में अंदर क्या हुआ, उस पर भी दे रहे हैं बयान, गुर्जर समाज को भड़काने के लिए राजेश पायलट को लेकर आ गए, भाजपा के राज में आंदोलन के दौरान मारे गए थे 72 गुर्जर फायरिंग में, सोहेला में गोलीकांड में किसान मारे गए, मेरे राज में गुर्जरों पर गोली तो छोड़िए, लाठीचार्ज तक नहीं होने दिया, दरअसल कल PM मोदी ने कहा था कि राजेश पायलट जी ने एक बार कांग्रेस के इस परिवार को भलाई के लिए चुनौती दी थी, फिर वो भी चूक गए थे, लेकिन ये परिवार ऐसा है कि राजेश जी को सजा दे दी, उनके बेटे को भी सजा देने पर तुले हैं

Leave a Reply