कांग्रेस महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट का बयान, पायलट ने राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग को लेकर किए खुलासे पर दी प्रतिक्रिया, सचिन पायलट ने कहा- कल विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कुछ बड़े खुलासे किए कि कैसे मतदाता सूचियों में हेराफेरी की जा सकती है और वे फर्जी पहचान, कई प्रविष्टियाँ और गलत पते आदि से भरी हैं, दुर्भाग्य से, एक संवैधानिक संस्था होने के बावजूद, चुनाव आयोग अपने कार्यों और निष्क्रियता, दोनों से ही निष्पक्ष, निष्पक्ष और गैर-पक्षपाती साबित नहीं हो पा रहा है, उलटा-पुल्टा बयानबाज़ी करने के बजाय, चुनाव आयोग को अपनी सफाई देनी चाहिए और माँग के अनुसार डिजिटल प्रारूप में सीसीटीवी फुटेज के साथ सूचियाँ सौंप देनी चाहिए, सचिन पायलट ने आगे कहा- सभी जानते हैं कि भारत के चुनाव आयुक्त की चयन प्रक्रिया के नियमों में कैसे बदलाव किए गए थे, और अब चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को नष्ट करने की अनुमति देने के लिए नियमों में कैसे बदलाव किया है, अब समय आ गया है कि चुनाव आयोग यह प्रदर्शित करे कि वह हमारे गणतंत्र के लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सम्मान करता है और चुनाव प्रक्रिया में लोगों का विश्वास बहाल करे



























