‘अब जाकर सरकार की नींद खुली है’- डोटासरा का भजनलाल भाजपा पर बड़ा हमला

Govind Singh Dotasra on bhajanlal
Govind Singh Dotasra on bhajanlal

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान में नगर निकाय एवं पंचायती चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा जोरदार निशाना, OBC सर्वे को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा- माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बिना OBC सर्वे के नगर निकाय एवं पंचायती चुनावों में नहीं दिया जा सकता है आरक्षण, भाजपा को चाहिए था कि सरकार बनते ही OBC सर्वे के लिए आयोग गठित कर सर्वेक्षण का करें काम शुरू, लेकिन डेढ़ साल में नहीं हुआ कोई काम, अब जाकर सरकार की नींद खुली है, तो राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की गई है नियुक्ति, लेकिन परिसीमन के प्रक्रिया के दौरान 3 माह की अवधि में OBC की गणना सरकार की नीयत और पारदर्शिता पर लगाती है गहरा प्रश्नचिन्ह, असल में भाजपा सरकार की मंशा नगर निकाय और पंचायत राज चुनाव टालने की है, पहले परिसीमन और फिर OBC सर्वेक्षण के नाम पर भाजपा सरकार का उद्देश्य चुनावों को अटकाना और लोकतांत्रिक व्यवस्था में मनमुताबिक निर्णय करके संविधान की धज्जियां उड़ाना है

Google search engine