Breaking News: शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को बड़ी सौगात देते हुए पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का किया उद्धघाटन, पीएम मोदी ने साल 2019 में इस एयरपोर्ट की रखी थी नींव, जो 645 करोड़ रुपये की लागत से बनकर हो गया है तैयार, इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- ‘आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन भी हम ही करते हैं, अब अटकाना, लटकना, भटकना का चला गया है युग, हमारा सपना सिर्फ मां भारती के लिए है, अरुणाचल की इस उपलब्धि के लिए पूरे पूर्वोत्तर को बधाई, पहले यहां केवल चुनाव जीतने की कोशिश में लगे रहते थे लोग, वहीं अब बदल रहा है माहौल, अब केवल कोशिश नहीं होती बल्कि विकास भी होते देते हैं दिखाई’