राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी यूनुस खान के बाद अब राजपाल सिंह शेखावत भी हुए बागी, यूनुस और राजपाल दोनों ही नेता पिछली वसुंधरा सरकार में रहे थे मंत्री, जयपुर की झोटवाड़ा सीट से भाजपा के प्रबल दावेदार थे राजपाल सिंह, लेकिन पार्टी ने इनका टिकट काटकर दिया जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन राठौड़ को, इसके बाद से ही राजपाल सिंह शेखावत चल रहे थे पार्टी से नाराज, अब राजपाल सिंह शेखावत ने की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा, कल सोमवार को राजपाल करेंगे नामांकन दाखिल, राजपाल सिंह शेखावत की निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा से बदले झोटवाड़ा के समीकरण, भाजपा का टिकट नहीं मिलने से आशु सिंह सुरपुरा पहले ही बागी होकर निर्दलीय भर चुके है अपना नामांकन, अब इस बदलते समीकरण के साथ झोटवाड़ा में होगा चतुष्कोणीय मुकाबला, हालांकि इस सीट पर कांग्रेस ने अभी तक नहीं कि है प्रत्याशी की घोषणा, लेकिन अब माना जा रहा है इस सीट पर भाजपा के राज्यवर्धन राठौड़, भाजपा के बागी आशुसिंह सुरपुरा व राजपाल सिंह शेखावत और कांग्रेस के उम्मीदवार के बीच होगा चतुष्कोणीय मुकाबला