गहलोत सरकार के अब बचे हैं सिर्फ़ 350 दिन, विधायक और मंत्री लगे हैं मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में- मैडम राजे

पिछले 4 सालों से हमारे राजस्थान को जैसे कोई नज़र लग गई है. किसान पछता रहें हैं, जहां हमारी लड़ाई अपराध, अत्याचार, अन्याय और आतंक से होनी चाहिए, वहाँ यह सरकार अपने आपको बचाने के लिए अपनों से लड़ाई लड़ रही है- मैडम वसुंधरा राजे

‘जनता के लिए कांग्रेस राज नहीं, ना-राज है’
‘जनता के लिए कांग्रेस राज नहीं, ना-राज है’

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब महज साल भर का समय बचा है. ऐसे में सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी नीवों को फिर मजबूत करने में जुट गई है. मैडम राजे के दो दिवसीय बीकानेर दौरे और इस दौरे में उमड़ा जनसैलाब तो इसी और इशारा करता दिख रहा है. मैडम राजे का बीकानेर दौरा सत्तापक्ष के साथ साथ उनके विरोधियों के लिए भी काफी अहम है. रविवार को बीकानेर पहुंची मैडम राजे ने जहां कई जगह जनसभाएं की. वहीं सोमवार को दौरे के दूसरे दिन सर्किट हाउस में पार्टी नेताओं से मुलाकात के बाद कई जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान मैडम राजे ने प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. मैडम राजे ने कहा कि, ‘प्रदेश की गहलोत सरकार झूठ बोलने में नंबर वन तो है ही है यहां तो प्रदेश के विकास को ताक में रखकर मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री की कुर्सी के पीछे लगे हैं.’

सियासी जानकारों की मानें तो ये जगजाहिर है कि प्रदेश भाजपा में मुख्यमंत्री के कई चेहरे ताक लगाए आलाकमान की तरफ देख रहे हैं लेकिन असली चेहरा तो वहीं होगा जिसके लिए जनता के मन में प्यार, विश्वास के साथ साथ जनता का समर्थन होगा. ठीक ऐसा ही नजारा मैडम राजे के बीकानेर दौरे में भी देखने को मिला. मैडम राजे के बीकानेर दौरे के पहले और दूसरे दिन उमड़ा जनसैलाब इस और इशारा करता है कि प्रदेश की जनता एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं. यही नहीं बीकानेर में माता करणी के दर्शन के बाद मैडम राजे ने इशारों इशारों में इस बात के संकेत भी दे दिए हैं. मैडम राजे ने कल कहा था कि, ‘जब भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है तो कौन है जो रास्ते में खड़ा हो सकता है.’ मैडम राजे ने अपने इस बयान से जहां अपने विरोधियों पर तो निशाना साधा ही तो वहीं रविवार के बाद सोमवार को भी सत्ताधारी दल कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया.

वसुंधरा राजे 01
वसुंधरा राजे 01

यह भी पढ़े: जब भगवान का आशीर्वाद मिल जाता है तो कौन है जो रास्ते में खड़ा हो सकता है- मैडम राजे का बड़ा बयान

गहलोत सरकार के अब सिर्फ़ बचे हैं 350 दिन- राजे 
सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और जिले के बड़े नेताओं से मुलाकात की. इसके बाद मैडम राजे न सिर्फ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के निवास पर गई, बल्कि उनके साथ गोचर भूमि देखने के लिए भी पहुंची. इसके बाद उन्होंने साले की होली पहुंची, जहां पूर्व विधायक गोपाल जोशी के निधन पर शोक जताया. तो वहीं चूरु ज़िले के बंबू  गाँव में पूर्व सरपंच स्व.भँवर लाल ज्यानी और समाज सेवी दयाला राम ज्यानी की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैडम राजे ने सत्ताधारी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मैडम राजे ने कहा कि ‘आचार संहिता को निकाल दो तो गहलोत सरकार के अब सिर्फ़ 350 दिन बचे हैं. भाजपा को 2003 में 120 और 2013 में 163 सीटे मिली थी और अब हम सब मिलकर इस आँकड़े को भी पार करेंगे लेकिन इसके लिए एकजुट होकर मेहनत करनी पड़ेगी.

वसुंधरा राजे 02
वसुंधरा राजे 02

जनता के लिए कांग्रेस राज नहीं, ना-राज है- राजे
किसान कर्जमाफी का जिक्र करते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘किसानों का 10 दिन में क़र्ज़ माफ़ करने का वादा करने वाली कोंग्रेस के 10 दिन 4 साल में भी पूरे नहीं हुए. जनता के लिए कांग्रेस राज नहीं, ना-राज है फिर भी दुश्मन को कमजोर न समझें. जातियों में नहीं बंटे और एक जुट होकर लड़ें तो हमारी ऐतिहासिक जीत निश्चित है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए मैडम राजे ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार हर क्षेत्र में फेल हैं. उनके नेतृत्व की सरकार में महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, मंहगाई, डीज़ल पेट्रोल की क़ीमतों, महँगी बिजली और पेपर लीक में प्रदेश नम्बर है. और तो और ये लोग झूँठे वादे करने में भी नम्बर वन है. कांग्रेस राज में प्रदेश का विकास रुक गया है. पिछले 4 सालों से हमारे राजस्थान को जैसे कोई नज़र लग गई है. किसान पछता रहें हैं. जहां हमारी लड़ाई अपराध, अत्याचार, अन्याय और आतंक से होनी चाहिए, वहाँ यह सरकार अपने आपको बचाने के लिए अपनों से लड़ाई लड़ रही है.’

वसुंधरा राजे 03
वसुंधरा राजे 03

यह भी पढ़े: एक व्यक्ति नहीं कर सका कश्मीर मुद्दे को हल- पीएम मोदी ने बिना नाम लिए साधा पंडित नेहरू पर निशाना

प्रदेश में नहीं है बिजली मुफ़्त- राजे
सभा को संबोधित करते हुए मैडम वसुंधरा राजे ने कहा कि, ‘एक ओर हमारा प्रदेश विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री बनने के लिए दौड़ में है. अपनी नाकामियाँ का सारा ठीकरा उस मोदी सरकार पर फोड़ रही है, जिसने देश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए, जिनकी चर्चा देश में ही नही पूरी दुनिया में है. कहने को तो सीएम गहलोत ने 50 यूनिट बिजली मुफ़्त कर दी लेकिन बिजली के बिल हमारे समय के बिलों से डेढ़ गुना कर दिए. वादा किया था कि 2023 तक सभी लम्बित कृषि कनेक्शन कर देंगे पर 4 लाख में से मुश्किल से 20,000 हज़ार भी नहीं दे पाए. कृषि बिजली हम 7 घंटे देते थे,ये 3 घंटे.गाँवों में भी घरेलू बिजली हम 22 घंटे देते थे,ये 8 घंटे.’ इस दौरान मैडम राजे के साथ पूर्व सांसद राम सिंह कस्वा, सांसद दुष्यंत सिंह, पूर्व मंत्री ख़ेमा राम मेघवाल एवं ज़िला प्रमुख वंदना मौजूद रही.

Leave a Reply