राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, अगले महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में हुई अहम बैठक, संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल के नेतृत्व में हुई बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस के नेताओं ने दिया एकजुटता का संदेश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेताओं का हाथ पकड़कर ऊंचा करते हुए KC वेणुगोपाल ने दिया एकजुटता का संदेश, वहीं इससे पहले बैठक के दौरान KC वेणुगोपाल ने सभी मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को सुनाई दो टूक, कहा- ‘Now Listen To Me, मेरे निर्देश के बाद भी लगातार प्रदेश में जारी रही बयानबाजी, लेकिन अब अगर किसी भी नेता ने किसी के खिलाफ एक शब्द भी बोला तो आज वो जो है वो कल नहीं रहेगा, जो बैठक में उपस्थित हैं वो भी सुन लें और जो नहीं है उन्हें भी पहुंचा दिया जाए ये मैसेज, अब अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त’ वेणुगोपाल के इतना कहते ही बैठक में छा गया सन्नाटा, वहीं बैठक के बाद वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत और सचिन पायलट के साथ बंद कमरे में की मुलाकात, करीब आधे घंटे तक तीनों नेताओं के बीच हुई बैठक में वेणुगोपाल ने गहलोत-पायलट को सुना दिया आलाकमान का संदेश, वहीं वेणुगोपाल ने अनुशाशनहीनता को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से दो दिन में मांगी विस्तृत्व रिपोर्ट, हालांकि रिपोर्ट पर कार्यवाही रह सकती केवल एक औपचारिकता, क्योंकि राजस्थान को लेकर आलाकमान फाइनली बना चुका है अपना मन