लोकसभा चुनाव में तेज हो रहा बयानबाजी का दौर, टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने साधा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा पर साधा निशाना, टोंक के दूनी में प्रचार के दौरान जौनपुरिया ने हरीश मीणा को लेकर कहा- हरीश मीणा कभी कहते हैं- हमारे और तेरे बीच हो जाए दो दो हाथ, कभी कहता है 26 तारीख को होगी कुश्ती, मैं कहता हूं कर ले, आज ही कर ले, मैं हूं तैयार, नमो नारायण मीणा भी लड़ रहे थे, मैंने कहा दोनों भाई आ जाओ, मैं तो हूं तैयार, आज तक तूने किसी को अपनी गाड़ी में भी बैठाया हो, तू आज भी चल रहा है डीजीपी वाली हेकड़ी में ही, हरीश मीणा ने बामनवास क्षेत्र में एक रात बिताई हो तो बताएं, अपनी विधानसभा देवली-उनियारा में उसकी एक कोटड़ी भी हो तो बताएं, आज मेरे किसी दुश्मन को भी पूछ ले, मैं 25 दिन रहता हूं क्षेत्र में, चाहे मेरे समर्थक नहीं, अपने ही समर्थकों से पूछ ले, उसने पहले ही मान ली है हार, अरे तू पहले ही सरेंडर करके बैठा है, सियार की मौत आती है तो किधर भागता है, बता दें हरीश मीणा जौनपुरिया को बाहरी बताते हुए लगातार साध रहे हैं निशाना