राजस्थान के चर्चित फोन टैपिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा के खुलासे के बाद लगातार हो रही बयानबाजी, आज दिल्ली में अशोक गहलोत ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- लोकेश शर्मा का कसूर क्या है, सरकार गिराने के षड्यंत्र में आप हैं शामिल, रिकॉर्डिंग वॉइस है आपकी, गजेंद्र सिंह शेखावत की है और लोकेश शर्मा को आप कर रहे हैं तंग, आप षड्यंत्र में थे शामिल, सरकार गिरा नहीं पाए, यह दर्द है आपकी, आपके दिल में लगी हुई है आंग, आप अपने प्रभाव का उपयोग लेते हुए झूठे केस करा रहे हो दर्ज, यह है सबके सामने, इसका मुकाबला करेंगे हम लोग, अंतिम विजय होगी सच्चाई की, गहलोत के इस बयान पर लोकेश शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- लोकेश शर्मा का कसूर क्या है.…’ मुक़ाबला करने की कही थी बात, लेकिन काम निकलते ही लोकेश शर्मा का छोड़ दिया साथ, पेन ड्राइव में ऑडियो तो सर्कुलेट करने के लिए दिए थे आपने ही