पॉलिटॉक्स न्यूज. ‘बैठे ठाले क्या करें, करना है कुछ काम..’ कुछ ऐसी हालात हो गई है देशवासियों की जो कोरोना वायरल के चलते लॉकडाउन में घरों में बैठे हैं. आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है लेकिन लग रहा है जैसे बरसों बाहर निकले हो गए हो. ऐसे में पॉलिटॉक्स न्यूज ने एक पहल करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर सहित अन्य नेताओं को ट्वीट कर रामानन्द सागर प्रस्तुत धार्मिक सीरियल ‘रामायण’ फिर से दिन में दो बार प्रसारित करने की अपील की ताकि लोगों का समय भी कट सके और नई पीढ़ी कुछ सीख भी सके. आखिरकार हमारी ये कोशिश सफल रही और केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने घोषणा कर शनिवार (28 मार्च) से रामायण का दो बार टेलीकास्ट करने का एलान किया. दूरदर्शन पर ये टेलीकास्ट सुबह 9 बजे और रात 9 बजे देखा जा सकेगा.
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
@PIBIndia@DDNational— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
बता दें, रामायण के अहम किरदार अरूण गोविल (राम के किरदार में), दीपिका चिखलिया (सीता) और सुनील लहरी (लक्ष्मण) हाल में कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में आए थे. उस समय चारों ने मिलकर जमकर मस्ती की थी. खैर, किसी को क्या पता था उनका लाइमलाइट में आना कुछ ऐसा कर देगा कि फिर से इन किरदारों को टीवी स्क्रीन पर जीवंत होने का मौका मिलेगा. अगर ऐसा पता होता तो ये पहले ही आ जाते.
Information and Broadcasting Minister @PrakashJavdekar announces that on public demand DD National to re-telecast of '#Ramayana' from tomorrow.
▪️One episode in the morning 9 am to 10 am
▪️Another in the evening 9 pm to 10 pm pic.twitter.com/6shg3JeJPe— All India Radio News (@airnewsalerts) March 27, 2020
अब रामायण सोशल मीडिया टॉप ट्रेंडिंग में आ गया है. चूंकि जैसे ही रामायण का प्रसारण शुरु करने की घोषणा हुई, महाभारत, विक्रम बेताल सहित बच्चों के धारावाहिक ‘शक्तिमान’, जूनियर जी, हातिम जैसे कई सीरियल्स को भी फिर से शुरु करने की डिमांड उठ चली है. करीब 25 साल पुराने पॉपुलर शो ‘चंद्रकांता’ की भी डिमांड कई यूजर्स करने लगे हैं लेकिन शक्तिमान सबसे ज्यादा डिमांड में है. वहीं एक न्यूज चैनल ने लिखा है ‘अब रामायण संग होगी कोरोना की जंग’.
PLEASE RETWEET –
"मंगल भवन अमंगल हारी
द्रबहु सुदसरथ अचर बिहारी
राम सिया राम सिया राम
जय जय राम"अब #रामायण के संग, corona से जंग
'रामायण' का प्रसारण @DDNational के @DDNational पर कल से होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा। pic.twitter.com/7sOHkVdttZ
— Doordarshan National (@DDNational) March 27, 2020
रामायण के फिर से टीवी स्क्रीन पर आने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरु कर दिया है. जैसा कि हमने पहले भी कहा, कई यूजर्स ने शक्तिमान, जंगलबुक, चित्रहार और इसी तरह के कई अन्य सीरियल्स फिर से शुरु करने की अपील की. एक यूजर ने तो कल से ही ये कदम उठाने की मांग की.
They're bringing back Ramayan on Doordarshan from tomorrow. I wish they do the same for Jungle Book, Duck Tales, Shaktimaan, Chitrahaar, Chandrakanta and many other such nostalgia from the 90s.
— Nayan Basu (@NayanBasuu) March 27, 2020
Sir, please think about children's and telecast of #Shaktiman on DD national will be one of best step taken.
Kindly Consider my request and start telecast of #Shaktiman @PrakashJavdekar@narendramodi @DDNational @aajtak pic.twitter.com/kemYtgEbIJ
— Rohit Singh (@iamrohitkrsingh) March 27, 2020
रामायण के फिर से प्रसारण की खबर के बाद कुछ लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई. कुछ लोगों ने मन की बात शेयर करते हुए कहा कि जब रामायण टीवी पर आती थी, तब हमारे यहां टीवी नहीं था. ऐसे में हम दूसरों के यहां रामायण देखने जाया करते थे. अच्छा अनुभव रहा.
There were very few TV sets in the village. I didnt have TV at home. Used to go to neighbors house to watch it along with mother. Fond memories of Ramayan.
— Akhilesh Sharma अखिलेश शर्मा (@akhileshsharma1) March 27, 2020
एक यूजर ने लिखा कि रामायण के पुनः प्रसारण ने 30 साल पहले के पल याद दिला दिए. वो भी क्या दिन थे, जब आधा समय चैनल को ठीक करने में ही लग जाता था. आज की पीढ़ी के युवा ये भी समझे. फिर भी रामायण का जादू इतना था कि सर्वत्र कर्फ्यू जैसा वातावरण होता था.
#उत्तिष्ठ_भारत #रामायण के पुनः प्रसारण ने 30 साल पहले के पल याद दिला दिए।
वो भी क्या दिन थे।
जब आधा समय चैनल को ठीक करने में ही लग जाता था।
आज की पीढ़ी के युवा ये भी समझे।फिर भी रामायण का जादू इतना था कि सर्वत्र कर्फ्यू जैसा वातावरण होता था। pic.twitter.com/XqcJ1cmo9P
— Shri Niwas (@shriniwas_hr) March 27, 2020
कुछ यूजर्स ने इसे एक अच्छा कदम बताया. उन्होंने कहा कि यह पिछले दर्शक के लिए खुशी होगी, नई पीढ़ी के लिए एक नैतिक कदम है. रामनवमी पर और विशेष रूप से, बीमारी के कारण संकट के समय में, यह विश्वास को गहरा करेगा. राम आदर्श, सर्वशक्तिमान और प्रासंगिक हैं.
Nice step of Minister Mr. Javdekar to recast popular serial of Ramayan. It will be pleasure for previous viewer, a moral to new generation. On the Ramnavmi and specially, in the time of crisis due to disease, it will deepen the faith. Ram is ideal, omnipotence & relevant.
— Raviranjansinha (@Raviran16718526) March 27, 2020
पारस नाम के एक यूजर ने एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा कि मेरे पापा ने मुझे बताया था ये लॉकडाउन तो कुछ भी नहीं है. जब रामायण आती थी तो सब कुछ बंद हो जाता था, सब कुछ से मतलब सब कुछ. अब 80 के दशक का बेसब्री से इंतजार है.
https://twitter.com/raiparas/status/1243508316128645120?s=20
राहुल ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा है कि मोदी सरकार ने कल से दूरदर्शन पर रामायण चलाने का फ़ैसला किया है?
हम सबको इस बात का ध्यान ज़रूर रखना है कि #रामायण देखने के लिए एक जगह इकट्ठा होकर इस लॉकडाउन का उल्लंघन बिलकुल ना करें.
https://twitter.com/RahulTh85476593/status/1243510774573785088?s=20
वहीं एक यूजर ने चुटकी लेते हुए शाहरूख खान की एक फिल्म का फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब आप दूरदर्शन पर रामायण देखना चाहते हैं लेकिन आप नेटफ्लिक्स भी नहीं छोड़ सकते’.
When you want to watch Ramayan on Doordarshan but you can't leave Netflix also pic.twitter.com/tbrivuzXpf
— Mad king (@GJhamtani) March 27, 2020
https://twitter.com/swesingh007/status/1243419127546429440?s=20