‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ कहने वालों पर अब अमित शाह का पलटवार, कर्नाटक में खूब गरजे केंद्रीय गृहमंत्री

पूर्वोत्तर के राज्यों के बाद अब कर्नाटक पर बीजेपी का फोकस, कांग्रेस पर हमलावर हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह, आम आदमी पर भी साधा तीखा निशाना, बीजेपी से गरिमापूर्ण व्यवहार सीखने की दी सलाह

amit shah in karnataka
amit shah in karnataka

Amit Shah in Karnataka. पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत का परचम लहराने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों पर अपना सारा फोकस कर लिया है. यही वजह है कि कर्नाटक में इन दिनों बीजेपी के दिग्गजों की फौज जमी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तक कई बीजेपी दिग्गज इस प्रदेश की सरजमीं पर अपनी आवाज को जनता तक पहुंचा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कर्नाटक में एक जनसभा के बीच मंच से कांग्रेस पर तीखा हमला किया. शाह ने ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ जैसे नारों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि केवल भाजपा ही जानती है कि पार्टी के दिग्गजों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार कैसे किया जाता है.

यह भी पढ़ें: मर जा मोदी के जवाब में देश बोल रहा है- मत जा मोदी, EVM को गाली पड़नी शुरू हुई या नहीं?- PM मोदी

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अपने नेताओं का अपमान किया है, चाहे वह एस निजलिंगप्पा हों या पूर्व मुख्यमंत्री वीरेंद्र पाटिल. उन्होंने दावा किया कि केवल बीजेपी ही जानती है कि पार्टी के दिग्गजों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार कैसे किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी, वह कुछ ऐसा है जो सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए.

आम आदमी पार्टी पर भी किया तीखा हमला
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंच ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ये पार्टी भी ‘मोदी मर जा’ के नारे लगा रही है. शाह ने कहा कि इस तरह की नारेबाजी से मदद नहीं मिलेगी क्योंकि प्रधानमंत्री के पास लोगों का आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि आप जितना कीचड़ उछालेंगे, कमल और खिलेगा. शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और जद (एस) वंशवादी पार्टियां हैं और वे कर्नाटक के लोगों का कभी भला नहीं कर सकते. बता दें कि कर्नाटक में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं.

आगे अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में कर्नाटक में थे और जिस तरह से उन्होंने लोगों के सामने येदियुरप्पा का सम्मान किया, वह कुछ ऐसा है जो सभी राजनीतिक दलों को सीखना चाहिए. उन्हें अपने बुजुर्गों, दिग्गजों और लोकप्रिय नेताओं का सम्मान करना सीखना चाहिए.

Google search engine