हरियाणा में कांग्रेस की फ्री रेवड़ियों में अब 100 गज का प्लाॅट भी शामिल, दीपेंद्र हुड्डा ने किया ऐलान

dusu elections
dusu elections

हरियाणा में भी जोर पकड़ने लगी मुफ्त रेवडियों की राजनीति, इस बार दीपेंद्र हुडडा ने किया मुफ्त योजना का सबसे बड़ा ऐलान, हुड्डा ने कहा कि अगर उनकी पार्टी यानी कांग्रेस हरियाणा में सत्ता हासिल करने ले, फिर तो गरीबों को 100.-100 गज के प्लॉट में दिए जाएंगे मुफ्त, उन्होंने पेंशन, बिजली और नौकरी से जुड़े तमाम वादे भी किए लेकिन सबसे अधिक हो रही मुफ्त में जमीन देने की चर्चा, दीपेंद्र हुड्डा के इस वादे से गरमा गई हरियाणा की राजनीति है, कुछ लोगों ने उन पर फ्री बीस की पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया, टवीट करते हुए कहा, हरियाणा वासियों से हमारा वादा है कि 2024 कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रुपये में रसोई गैस, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 2 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर पक्की भर्ती, बुढ़ापा पेंशन 6000 रुपये प्रति माह, पुरानी पेंशन योजना बहाल और गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे.

Google search engine

Leave a Reply