कुछ नहीं होगा! होगा वहीं जो राम रचि राखा! -RAS अभ्यर्थियों से बोले किरोड़ी लाल मीणा

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीती से जुडी बड़ी खबर, RAS परीक्षा की डेट बढ़ाने से जुड़ा मामला, आज RAS अभ्यर्थी पहुंचे मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आवास, सुबह से किरोड़ी लाल मीणा से मिलने का कर रहे थे इंतजार, तपती धूप में किरोड़ी लाल मीणा के आवास के बाहर बैठे है अभ्यर्थी, वही किरोड़ी लाल मीणा ने अभ्यर्थियों को दिलाया भरोसा, जब अभ्यर्थियों ने मंत्री किरोड़ी मीणा से लगाई गुहार तो इस पर बोले मंत्री किरोड़ी मीणा, कहा- कुछ नहीं होगा!, होगा वहीं जो राम रचि राखा !, सोशल मीडिया पर किरोड़ी लाल मीणा का वीडियो हो रहा वायरल, वीडियो में किरोड़ी मीणा बोल रहे कि मुख्यमंत्री जी है नहीं, आएंगे तो मैं मिलवाने की कोशिश करूँगा, यही हो सकता है, मेरे पास तो क्या है, मैं आश्वासन देने की स्थिति में नहीं हूँ, वही आंदोलन के बीच RPSC जारी कर चुकी है परमिशन लेटर

Google search engine