भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद बाबा बालकनाथ ने CM गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस पार्टी पर बोला हमला, आज दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस को लेकर खरगे- राहुल गांधी ने ली थी बैठक, वही इसे लेकर अब भाजपा है हमलावर, सांसद बाबा बालकनाथ ने सीएम अशोक गहलोत पर हमला करते हुए हुए कहा- गांधी परिवार को गहलोत ने पूरी तरह से कर रखा हैं कैप्चर, दरखाने गांधी परिवार गहलोत के हैं अधीन, कांग्रेस चाहे जितनी बैठकें कर लें, अब राजस्थान में कांग्रेस का हो गया हैं अंत, यह अंत आने वाले समय में सबको आ जाएगा नज़र, वही बाबा बालकनाथ ने आगे 25 सितम्बर 2022 की घटना का जिक्र किए बिना कहा- गहलोत ने विधायकों के इस्तीफे करवाकर गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा मारने का किया था काम, आगे बालकनाथ ने सचिन पायलट निशाना साधते हुए कहा- बैठक के बाद भी सचिन पायलट के हाथ कुछ नहीं लगने वाला, वो कांग्रेस में अपना समय पास कर ले, वहीं बहुत हैं