अब पूर्व पीसीसी चीफ़ सचिन पायलट के बयान से गरमाई राजस्थान की सियासत, सीएम गहलोत के आरोपों पर पायलट ने आज जयपुर में की प्रेस वार्ता, सीएम गहलोत द्वारा लगाये आरोपों को पायलट ने नकारा, वहीं सीएम गहलोत पर बड़ा हमला करते हुए बोले पायलट – सीएम साहब ने संबोधन दिया, उनके संबोधन से ऐसा लगता है सीएम साहब की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे सिंधिया है, इसके साथ ही पायलट ने प्रेस वार्ता में आगे कहा- आप कहना क्या चाह रहे है यह उन्हें स्पष्ठ करना चाहिए, देशद्रोह के मुकदमे में मेरे ऊपर कार्रवाई करनी चाही, मैं ओर मेरे साथी प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन करना चाहते थे, अनुशाशन तोड़ने का काम हमने कभी नहीं किया, मुझे गद्दार, कोरोना, निक्कमा कहा गया, कांग्रेस के विधायकों को बदनाम किया जा रहा है, भाजपा के नेताओं का गुणगान किया जा रहा है, यह समझ से परे है, मैं इन बेबुनियाद आरोपों को नकारता है, आरोप लगाना की आप चंद रुपये में बिक गए, यह गलत है, विधायकों को इस्तीफा दिलवाया गया यह गद्दारी थी, अपनी ही सरकार को संकट में खड़ा किया गया, अनुशाशन हीनता किसने की, पायलट ने आगे कहा- वसुंधरा सरकार पर भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप हमने लगाए गहलोत जी ने लगाए, अब समझ मे आ रहा है करवाई क्यो नहीं हुई, यह अब स्पष्ठ हो गया है, मैंने भ्रस्टाचार का मुद्दा पहले भी उठाया, आगे भी उठाता रहूंगा, आगे पायलट ने बड़ा एलान करते हुए कहा- पेपर लीक के मुद्दे उठाए, मैं 11 मैं को rpsc अजमेर से एक यात्रा निकलूंगा, जनता के बीच जाऊंगा, जन संघर्ष पद यात्रा होगी अजमेर से जयपुर तक 125 किलोमीटर की, इसमें करीब 5 दिन का समय लगेगा, यह यात्रा नॉजवानो के हित में होगी,