राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बकाया बिजली बिल पर फिर दी प्रतिक्रिया, जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा- बिजली बिल जमा नहीं कराना किसी राजनेता के लिए नहीं है अच्छी बात, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के आरोपों को लेकर मंत्री नागर ने कहा- हनुमान बेनीवाल कुछ भी सवाल उठाए, मेरा रेग्युलर बिल था जो जमा हो चुका है, जिस बिल को बकाया बताया, उसकी ड्यू डेट 17 जुलाई थी, एक सरकारी प्रक्रिया थी, मुझे तो बिल जमा कराना नहीं था, इस तरह के मुद्दों को उठाना उन्हें शोभा नहीं देता है, जहां तक सांसद बेनीवाल के बिजली कनेक्शन काटने का सवाल है, तो इसका मुझे पता नहीं है कि वो इतना बिल क्यों बाकी रख रहे है ?, पांच-सात साल से क्यों समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है ?, किसी भी राजनेता के लिए इस तरह का व्यवहार अच्छी बात नहीं है, हमारा राजनैतिक रूप से प्रभाव हो सकता है, लेकिन इसका मिस यूज नहीं होना चाहिए



























