केवल माइनॉरिटी ही नहीं, गलवान हाय बोलने वालों जैसे कई तत्वों को अभी करना है ठीक- राम माधव

ऋचा चड्ढा का बड़ा बयान
ऋचा चड्ढा का बड़ा बयान

Breaking News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और RSS की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव ने दिया बड़ा बयान, रविवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित सोशल मीडिया कन्वेंशन में शामिल होने पहुंचे राम माधव ने POK और बलूचिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मोदीजी आ गए हैं, इसलिए सबको हो रही है जल्दी, हमें देश को इतना सशक्त और हर दृष्टि से मजबूत बनाना है कि हर पीओके में रहने वाला या बलूचिस्तान में रहने वाला खुद बोले कि हमें रहना है भारत में, सरकार ने किया है अभी कश्मीर को ठीक, थोड़ा अभी बाकी है, वो भी करेंगे, जीरो टॉलरेंस नीति पुरानी बिरियानी खिलाने की नीति से है कहीं भारी,’ वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा द्वारा गलवान पर दिए बयान को लेकर बोले राम माधव- ‘देश में मौजूद कुछ तत्वों को ठीक करना होगा, केवल माइनॉरिटी ही नहीं, गलवान हाय बोलने वाले जैसे भी कई हैं, जो मुख्य धारा के हैं, ऐसे तत्वों को भी करना होगा ठीक, कश्मीर में पहले जहां अलग देश की मांग होती थी, आज वे कह रहे हैं हमारा राज्य तो दे दो, वो देंगे, लेकिन पूरा ठीक करने के बाद, मोदी राज में दुनिया में बढ़ी है भारत की धाक’

Google search engine