breaking
breaking

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद महेंद्र जीत सिंह मालवीय आज पहली बार पहुँचे बांसवाड़ा, इस दौरान मालवीय जगह जगह हुआ स्वागत, मालवीय ने सभा को भी किया संबोधित, वहीं पत्रकारों से बातचीत में बांसवाड़ा में कांग्रेस मुक्त होने के सवाल पर मालवीय ने कहा- तमाम विकास के लिए पैसा दिया गया है तो बांसवाड़ा कांग्रेस मुक्त क्यों नहीं होगा, बांसवाड़ा ही नहीं बागीदौरा और पूरा वागड़ होगा कांग्रेस मुक्त, बहुत जल्द होने वाले है लोकसभा चुनाव, आठ विधानसभा मिलाकर बनती है लोकसभा, हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, सभी को साथ लेकर करेंगे काम, बागीदौरा विधानसभा में कांग्रेस के गढ़ टूटने के सवाल पर मालवीया ने कहा- बागीदौरा है उनका गढ़, चुनाव में सर्वाधिक लीड रहेगी बागीदौरा से, बांसवाड़ा कांग्रेस मुक्त होगा यह बता दिया आज की रैली ने, कांग्रेस मात्र 1400 वोटों से जीती, कम से कम 20 से 25 हजार लीड से जीतेगी भाजपा

Leave a Reply