राजस्थान विधानसभा चुनाव में आज से शुरू होगा नामांकन का दौर, प्रदेश की सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना हुई जारी, राज्यपाल की अनुमति व चुनाव आयोग की सिफारिश पर मुख्य सचिव ने जारी की अधिसूचना, जारी अधिसूचना के बाद आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी नामांकन प्रिक्रिया, एक उम्मीदवार एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र कर सकता है दाखिल, एक उम्मीदवार अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ सकता है चुनाव, नामांकन पत्र के साथ सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपए जमानत राशि करानी होगी जमा, नामांकन के दौरान एक उम्मीदवार के साथ अधिकतम 4 व्यक्ति कर सकते है कक्ष में एंट्री, आज से 6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी, नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी, नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख होगी 9 नवम्बर, पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया होगी संपन्न, वहीं 3 दिसंबर को होगी मतगणना