Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़‘कोई भी पद स्थाई नहीं रहता, राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव’...

‘कोई भी पद स्थाई नहीं रहता, राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव’ मैडम राजे का बड़ा बयान

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान, मैडम राजे का बयान बना चर्चा का विषय, मैडम राजे ने कार्यक्रम को किया संबोधित, वसुंधरा राजे ने राजनीति में उतार-चढ़ाव के दौर की कही बात, इसके साथ ही यह भी कहा- कोई भी पद नहीं रहता स्थाई, राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव, हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है इस दौर से, इसमें व्यक्ति के समक्ष आती है 3 चीजें, पद, मद और कद, मैडम राजे ने अपने बयान में कहा- पद और मद नहीं होते स्थाई, लेकिन कद होता है स्थाई, राजनीति में यदि किसी को पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद हो जाता है कम, मैडम राजे ने आगे कहा- आजकल लोगों को आ ही जाता है पद का मद, लेकिन मदन जी को कभी पद का मद नहीं आएगा, उनकी नजर में सबसे बड़ा है पद- जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास, ये ऐसा है पद, जिसको कोई किसी से नहीं छीन सकता, अब मैडम राजे का बयान राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय, हर कोई मैडम राजे के इस बयान की कर रहा है चर्चा

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img