राजस्थान के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान, मैडम राजे का बयान बना चर्चा का विषय, मैडम राजे ने कार्यक्रम को किया संबोधित, वसुंधरा राजे ने राजनीति में उतार-चढ़ाव के दौर की कही बात, इसके साथ ही यह भी कहा- कोई भी पद नहीं रहता स्थाई, राजनीति का दूसरा नाम है उतार-चढ़ाव, हर व्यक्ति को गुजरना पड़ता है इस दौर से, इसमें व्यक्ति के समक्ष आती है 3 चीजें, पद, मद और कद, मैडम राजे ने अपने बयान में कहा- पद और मद नहीं होते स्थाई, लेकिन कद होता है स्थाई, राजनीति में यदि किसी को पद का मद आ जाए तो फिर उसका कद हो जाता है कम, मैडम राजे ने आगे कहा- आजकल लोगों को आ ही जाता है पद का मद, लेकिन मदन जी को कभी पद का मद नहीं आएगा, उनकी नजर में सबसे बड़ा है पद- जनता की चाहत, जनता का प्यार और जनता का विश्वास, ये ऐसा है पद, जिसको कोई किसी से नहीं छीन सकता, अब मैडम राजे का बयान राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा का विषय, हर कोई मैडम राजे के इस बयान की कर रहा है चर्चा