पल पल पलटती कर्नाटक की राजनीति, अब कर्नाटक कांग्रेस में आया नया मोड़, 5 साल में पहले ढाई साल मुख्यमंत्री पद चाहते हैं डीके शिवकुमार, डीके शिवकुमार ने हाईकमान के सामने रखी अपनी शर्त, उप मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं है डीके, डीके ने आलाकमान से कहा- मैं चुप चाप रहूंगा कुछ नहीं कहूंगा, कांग्रेस अध्यक्ष खडके से मुलाकात कर निकले डीके शिवकुमार, मुलाकात के बाद सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर डीके ने कहा- अफवाहों पर नहीं देना चाहिए ध्यान, दरअसल कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया को कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री बनाने का कर लिया है फैसला, इसके साथ ही डीके शिवकुमार ने लोकसभा में 20-22 सीटें लाने का किया है दावा, लेकिन डीके शिवकुमार को यह फैसला नहीं है मंजूर, उन्होंने साफ कह दिया है कि वे CM से कम कोई भी पद नहीं चाहते हैं, आज शिवकुमार ने राहुल गांधी के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से की थी मुलाकात, दोनों की करीब सवा दो घंटे तक चली बैठक, , अब शाम को प्रियंका गांधी से होगी मुलाकात