Breaking News: दिसंबर महीने की शुरुआत में राजस्थान में प्रवेश करने वाली कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज मुख्यमंत्री कार्यालय में किया गया विशेष बैठक का आयोजन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यात्रा समन्वयक विभाकर शास्त्री सहित पार्टी के कई गणमान्य नेता रहे बैठक में मौजूद, CMR में हुई इस बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन को लेकर हुई अहम चर्चा, बैठक के बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा को बनाया जाएगा ऐतिहासिक, इस यात्रा में तमाम तबकों के लोग चलेंगे राहुल गांधी के साथ, सभी जिलों में इस यात्रा को LCD पर दिखाया जाएगा, राजस्थान में होने वाली यात्रा में राहुल 2 दिन करेंगे विश्राम,’ विजय बैंसला द्वारा यात्रा के विरोध से जुड़े सवाल पर बोले डोटासरा- ‘प्रदेश में नहीं है किसी कि हिम्मत जो यात्रा को रोक सके, इस तरह की धमकी वो देते हैं जो नहीं करते संविधान में विश्वास’, वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा- राहुल गांधी की यात्रा से है बीजेपी बौखलाई हुई, उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाले केंद्र के लोग हो गए हैं एक्स्पोज’