महाराष्ट्र की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश में में भाषा विवाद थमने का नहीं ले रहा नाम, इस मामले को लेकर लगातार गरमाई हुई है प्रेदश की सियासत, वही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने एक बार फिर भाषा विवाद को लेकर MNS पार्टी पर साधा निशाना, नितेश राणे ने कहा- जावेद शेख जैसे लोग, जो आज मनसे पार्टी में हैं, फिर भी मराठी भाषा नहीं बोलते, मंत्री नितेश राणे ने आगे कहा- जावेद शेख चाहें किसी भी पार्टी में हों, वे कभी भी मराठी में बात नहीं करते, वे केवल उर्दू में ही बात करते हैं, केवल गरीब हिंदू लोगों के साथ ही (भाषा के आधार पर)किया जाता है दुर्व्यवहार, भाषा के आधार पर हमारे हिंदू राष्ट्र को तोड़ने की जो साजिश जारी है, उसे नहीं किया जाना चाहिए प्रोत्साहित



























