मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में लगाया अनोखा स्लोगन, छिंदवाड़ा जिले में एक दुकानदार ने अपनी दुकान में पोस्टर लगाया कि ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक बंद रहेगी उधारी’, छिंदवाड़ा के कर्बला चौक स्थित दुकान में ऐसा ही स्लोगन लोगों को कर रहा है अपनी ओर आकर्षित, मोहम्मद हुसैन नाम का दुकानदार डेली नीड्स और हुसैन पैलेस की चलाता है दुकान, मोहम्मद हुसैन ने बकायदा अपनी दुकान में यह स्लोगन लिखकर चिपकाया है और लिखा जब तक देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी नहीं बन जाते तब तक है नहीं देंगे उधारी, इस पोस्टर के संबंध में मोहम्मद हुसैन ने कहा- दुकान में पहले होती थी ज्यादा ही उधारी, जो करीब हर रोज के हिसाब से औसतन 500से 700रुपए की थी, जबकि हर रोज धंधा केवल होता था दो हजार रूपये का ऐेसे में उधारी के कारण ये हमें केवल 13सौ से 15सौ के बीच हर रोज का धंधा मिल पाता था, इन्हीं सब परेशानियों को को देखते हुए मैंने लगाया है यह पोस्टर, पोस्टर को लगाने के बाद से दुकान में उधारी बिलकुल हो चुकी है बंद और अब हो रहा है नगद में पूरा धंधा