राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे को लेकर फिर दिया चौकाने वाला बयान, आज अलवर में मीडिया से बात करते हुए बोले किरोड़ी लाल मीणा, कहा- मैं भजनलाल सरकार का हूं हिस्सा और मैंने अभी भी दिया हुआ है इस्तीफा, मेरे इस्तीफे पर अब तक नहीं हुआ है कोई फैसला,,न ही उसे मैंने लिया वापस, इसीलिए वो अब भी है जारी, वही अब किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान के बाद एक बार फिर नई चर्चाओं को दे दिया है जन्म, वही एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर पर भी बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने दिया है जवाब, कहा- मैं आज भी चाहता हूं एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द हो, मैंने अपना नहीं बदला है पक्ष, मैं कई बार सरकार से इस संबंध में कर चुका हूं बात, सबसे ज्यादा चिंता इस बात की थी कि फर्जी तरीके से परीक्षा पास करने वाला कोई चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग न कर ले, क्योंकि उससे कानून व्यवस्था हो जाती खराब, हमारी ये चिंता हाई कोर्ट ने ज्वाइनिंग-पोस्टिंग पर रोक लगाकर दूर कर दी, किरोड़ी मीणा ने आगे कहा- अब सरकार के पास समय है ताकि वे इस परीक्षा के बारे में सोच कर करे सही फैसला, भले ही आज परीक्षा रद्द नहीं हुई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कभी होगी नहीं