मोदी 2.0 सरकार के कार्यकाल को 100 दिन पूरे हो गए हैं. एक तरफ तो बीजेपी के नेता इस छोटे से अंतराल में केंद्र सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक फैसले लिए जाने का बखान करने से नहीं थक रहे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साध रही है. पिछले एक साल में अर्थव्यवस्था का ग्राफ 8 फीसदी से 5 फीसदी (कथित तौर पर 3 फीसदी पर) तक आ गिरा. विदेशी निवेशकों की निकासी इसकी सबसे अहम वजह बताई जा रही है जिसके चलते बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया पर मोदी के 100 दिनों पर करारा हमला किया है.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर तंज कहा है, ‘ना रोटी ना रोजगार, चारों तरफ हाहाकार, ना शिक्षकों को सम्मान, कर्मचारियों का अपमान, न्याय की बजाय क्रूर खट्टर सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लाठियां भांज रही है.’
ना रोटी ना रोजगार, चारों तरफ हाहाकार
ना शिक्षकों को सम्मान, कर्मचारियों का अपमान
कंप्यूटर टीचर, गेस्ट टीचर समेत हरियाणा के लाखों कर्मचारी सड़कों पर न्याय मांग रहे हैं, अर्धनग्न हो प्रदर्शन करने को मजबूर हैं
न्याय की बजाय क्रूर खट्टर सरकार उन्हें गिरफ्तार कर लाठियाँ भाँज रही है pic.twitter.com/WNssTvi8Ak
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 9, 2019
अपने एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है, ‘एक दृष्टि विहीन सरकार की कारगुज़ारी-आमदनी अठन्नी, गिरता रूपैया’
एक दृष्टि विहीन सरकार की कारगुज़ारी-:
“आमदनी अठन्नी, गिरता रूपैया” pic.twitter.com/Zan4nGkpXM— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 9, 2019
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट पोस्ट करते हुए मोदी सरकार को 100 दिन पूरे होने पर बधाई देते हुए उनकी पार्टी को लोकतंत्र की तोड़फोड़ और अर्थव्यवस्था को पलटने वाला बताया.
Congratulations to the Modi Govt on #100DaysNoVikas, the continued subversion of democracy, a firmer stranglehold on a submissive media to drown out criticism and a glaring lack of leadership, direction & plans where it’s needed the most – to turnaround our ravaged economy.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 8, 2019
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चौपट करके देश की विकट हालत को जन-जन से छुपाने का दोष केंद्र की मोदी सरकार पर जड़ा.
अर्थव्यवस्था करके चौपट
मौन बैठी है सरकार
संकट में हैं कम्पनियाँ
ठप्प हो रहा व्यापारड्रामे से, छल से, झूठ से
प्रचार से करके कपट
जन-जन से छुपा रहे
देश की हालत विकट#100DaysNoVikas https://t.co/b3hZJP7NbC— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 8, 2019
कांग्रेस के अधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट शेर किया गया है जिसमें दुकानदारों और व्यवसाइयों के दुख—दुविधा का जिक्र किया गया है. वहीं एक अन्य ट्वीट में पिछले 5 साल की गिरती अर्थव्यवस्था को ग्राफ के जरिए दिखाया गया है.
A steep fall in GDP from last year is a direct result of the govt’s ignorance & gross mismanagement of economy. By disregarding voices of the industry, economists & former PM Dr. Singh, BJP has proved itself to be completely incompetent in handling the economy. #100DaysNoVikas pic.twitter.com/xWOOjkP4NB
— Congress (@INCIndia) September 8, 2019
✍️सूझाव..
आर्थिक मोर्चे पर नाकाम मोदी सरकार को अपने ही पार्टी “भाजपा” के नए ऑफिस और पार्टी नेताओ के घरों में छापा मारा जाए..
तो यक़ीन मानिए जीडीपी 20% से भी ज्यादा बढ़ सकती है , 😂😂😂#GoChallanGo
— Sonam Jain.. ✍️Read My Bio..🙏 (@sonamJain001) September 8, 2019
Line of Credit given after 2014
7,000 cr to Nepal
4,500 cr to Bhutan
7,000 cr to Australia
7,000 cr to Mongolia
14,000 cr to Bangladesh
All LOC given to countries which have business dealings with Adani or Ambani
Now 7,000 cr to Russia which has ordered 2 submarines from Anil! pic.twitter.com/Rpj9II8CJK— 🌷Shakil Patel🌷 (@shakilpatel86) September 8, 2019
.@BJP4India सरकार की अनीतियों के कारण
– बेरोजगारी चरम पर है
– महंगाई चरम पर है
– देश की GDP निचले स्तर
– देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है
– संस्थाओ पर दबाव बनाया जा रहा है
सरकार इन सब मे सुधार करने की बजाय अपने कार्यकाल के 100 दिन पूर्ण होने का जश्न मनाने जा रही है।#100DaysNoVikas— सतपाल सिंह(सतु सिंह) (@GSatusingh) September 8, 2019