Breaking News: गुजरात के मोरबी पुल हादसे को सियासी बयानबाजी जारी, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हुए इस हादसे को लेकर विपक्ष साध रहा है बीजेपी पर निशाना, इसी कड़ी में पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मोरबी पुल हादसे में बीजेपी सरकार की तरफ से अब तक किसी ने न माफी मांगी और न ही दिया है इस्तीफा, इस पुल हादसे में 135 लोगों की चली गई थी जान, गुजरात की सरकार ‘दिल्ली से चलाई’जाती है, ना कि उसके मुख्यमंत्री द्वारा, माफी इसलिए नहीं मांगी गई क्योंकि सरकार को लगता है कि वह आसानी से जीत सकती है आगामी चुनाव, उन्हें हादसे के लिए जवाबदेह होने की नहीं है जरूरत, उन राज्यों में जहां लोग सरकार को हराते हैं, वे करते हैं जवाबदेह महसूस, मैं गुजरात के लोगों से इस सरकार को बदलने और कांग्रेस को मौका देने की करता हूं अपील’